मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विंध्यवासनी मंदिर की सुरक्षा में पहली बार एटीएस कमांडो की तैनाती
मिर्ज़ापुर विंध्याचल विश्व प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी मंदिर पर शुरू हो रहे नवरात्र मेला में मंदिर परिसर के आस पास पहली बार आतंक निरोधक दस्ता (ATS) के कमांडो को तैनात किया जायेगा , देश भर से आने वाले लाखो श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए ATS के दो कमांडो दस्ते स्ट्राइक टीम को पहली बार विंध्याचल में लगाया जा रहा है , विन्ध्याचल एटीएस के अलावा आसमान से पूरे विंध्य क्षेत्र पर पुलिस ड्रोन से भी निगरानी करेगी , साथ ही जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है , इस बार पूरे मेला क्षेत्र में पहले से ज्यादा सुरक्षा के इन्तेजाम किये जा रहे है , हम आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद में विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी देवी मंदिर पर नवरात्र के दौरान लाखो की संख्या में दर्शनार्थी देश-विदेश से दर्शन पूजन करने के लिए आते है , विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी धाम में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र मेला के दौरान यहां दर्शन पूजन के लिए आने वाले लाखों भक्तो की सुरक्षा के इस लिये इस बार खास इन्तेजाम किये गये है , पहली बार मेला में आतंक निरोधी टीम ATS की तैनाती कि जायेगी , पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि इस बार ATS की दो कमाण्डो स्ट्राइकर टीम को किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए लगाया जायेगा , इसके अलावा मंदिर औऱ उसके आस पास निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगाया जा रहा है , वही आसमान से मेला क्षेत्र में नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किया जायेगा , जो पूरे मेला क्षेत्र के हर गतिविधि पर नजर रख्खेगा ,