मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल महाष्टमी पर माँ विंध्यवासिनी के धाम में भक्तो का उमड़ा जनसैलाब
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र के आठवें दिन माहअष्टमी पर माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने के लिए भक्तो का जनसैलाब उमड़ पड़ा , नवरात के दिनों में महाअष्टमी पर माँ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन का एक विशेष महत्व होता है , हर नवरात्र के अष्टमी पर्व पर जनपद के अलावा अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन करने आते माँ के आगे शीश नवाज अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते है , महाअष्टमी होने की वजह से भोर मंगल आरती के समय से ही भक्तो की लम्बी कतार देखने को मिला , जो घंटो इन्तेजार के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही दर्शन करने के लिए आगे बढ़ते रहे ,