मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्रि मेला को दो सुपर जोन,10 जोन, 21 सेक्टरों में बाटा गया
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल आगामी नवरात्र मेले को प्रदेश सरकार द्वारा राज्यस्तरीय मेला घोषित है , जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के लेकर आज पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में पूरे मेला क्षेत्र को 02 सुपर जोन,10 जोन, 21 सेक्टरों में बाटा गया , साथ ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में मंदिर परिसर , सभी चौराहों, गलियों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र में सम्पूर्ण गतिविधियों पर निगरानी की जायेगी , मेला के दौरान नटवां-गैपुरा मार्ग पर बड़े वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे, आवश्यक वस्तु सेवाएँ, स्कूली बसे एवं एम्बुलेस सेवा संचालित रहेंगी , मां विन्ध्यावासिनी देवी का दर्शन पूजन करने के लिए स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ अन्य प्रान्तों एवं जनपदों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन पूजन करने आते है , पूरे मेला क्षेत्र में 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 14 क्षेत्राधिकारी, 42 निरीक्षक, 260 उप-निरीक्षक, 18 महिला उप-निरीक्षक, 1490 आरक्षी/मुख्य आरक्षी, 268 महिला आरक्षी, 18 यातायात उप-निरीक्षक, 72 यातायात आरक्षी/मुख्य आरक्षी तथा 02 कम्पनी पीएसी बल, 03 क्रेन, ड्रोन कैमरा, पीएसी फ्लड कम्पनी लगायी गयी है ,