मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के जासा बघौरा में बीते दिनों युवक की हुई हत्या का खुलासा दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम जासा बघौरा में 5 अक्टूबर को युवक अमितेश सिंह उम्र 28 वर्ष ग्राम अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल के रहने वाले की हत्या कर फेंक दिया गया था , थाना विन्ध्याचल, स्वाट सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से आज हत्या के आरोप में दोनो अभियुक्त 1.अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू पुत्र महेन्द्र विक्रम सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल उम्र करीब-24 वर्ष , 2.निहाल पाण्डेय पुत्र सूबेदार पाण्डेय निवासी जेवनिया थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब-20 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का बैग उसमें रखा उसके कपड़े , आधार कार्ड , पैन कार्ड , एटीम कार्ड व 8 हजार रुपये बरामद कर लिया , साथ ही हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद किया , गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 05 अक्टूबर की रात्रि में मृतक अमितेश सिंह काले बैग के साथ अष्टभुजा स्टैण्ड पर मिला था , जिसको अभियुक्त अमित विक्रम सिंह व निहाल पाण्डेय अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर जासा बघौरा ले गये , जहां पैसे की बात को लेकर आपस में झड़प हो गई , इस दौरान अमितेश सिंह को जमीन पर पटक कर गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई , शव को नहर के किनारें ले जाकर लुढका दिया ,