मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ के धाम में आरएसएस प्रमुख ने दर्शन पूजन कर किया त्रिकोण पूजा
मिर्ज़ापुर अपने दो दिवसी दौरे पर आये आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज देवरहा हंस बाबा के आश्रम में पूजन अर्चन कर स्वामी जी का आशीर्वाद लेकर आश्रम में ही हनुमान जी के मंदिर में 51 मन लड्डू का भोग लगाया , वहा से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सीधा विंध्याचल माँ विन्ध्वासिनी देवी के धाम में पहुचकर दर्शन पूजन कर उन्होंने मंदिर में ही स्थित लघु त्रिकोण की पूजा किया , वह से निकलकर काली खोह में माँ महाकाली व माँ अष्टभुजा मंदिर के मंदिर में भी दर्शन पूजन किया , आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विंध्याचल पहुचने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उन्हें माँ विंध्यवासिनी का चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया था , विंध्याचल दर्शन पूजन करने के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी के लिए रवाना हो गए , दर्शन पूजन के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे ,