मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र में आज आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी में 140 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम की छापेमारी में 1-शिवलेखा देवी पत्नी स्व0 धर्मू कंजड निवासिनी खजुरी थाना लालगंज , 2-राजकुमारी देवी पत्नी स्व0कल्लू कंजड , 3-राज सिंह पुत्र धर्मराज सिंह , 4-राहुल कुमार पुत्र स्व0श्याम सूरत कंजड को गिरफ्तार कर सभी के कब्जे से मिलकर 140 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद किया गया , सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया ,