मिर्ज़ापुर में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियो के साथ किया बैठक
मिर्ज़ापुर अष्टभुजा निरीक्षण गृह में मण्डल के तीनो जनपदों के अधिकारियों के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मण्डल के तीनो जनपदों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओं एवं जिला अस्पतालों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान भारत , वेलनेस सेंटरो के स्थिति के बारे में समीक्षा कर जानकारी लिया , बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से कहा कि प्रत्येक पी0एच0सी0 और सी0एच0सी0 में पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से चिकित्सक बैठे , मिर्ज़ापुर और सोनभद्र में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड धीमी प्रगति से बनाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये तेज गति से कार्य करने का निर्देश दिया , बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस , विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज , अपर निदेशक स्वास्थ्य के अलावा तीनोें जनपदो के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें , उन्होने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आपरेशन थियेटर की सुविधाए उपलब्घ हैं , वहा पर सर्जन और अन्य सम्बन्धित चिकित्सक की तैनाती करते हुये आवश्यकतानुसार आपरेशन भी सुनिश्चित कराया जाय , आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार योजना से सम्बद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों की सूची सार्वजनिक स्थलों सहित सभी पी0एस0सी0 व जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर चस्पा किया जाय , डेंगू रोग के बचाव व रोकथाम व इलाज के लिये डेंगू वार्ड में बेडो पर मच्छरदानी व अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराया जाय , डेंगू रोग के इलाज में किसी भी स्तर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी , बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजाप्रति, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता सहित सम्बन्धि अधिकारी मौजूद रहें ,