मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त ने बैठक में गेहूं की कम खरीद पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय सभागार में गेहू खरीद की समीक्षा बैठक की गयी, संभागीय खाद्य नियंत्रक आर बी प्रसाद द्वारा बताया गया कि 27448 किसानों ने पंजीकरण कराया है जिसमें से 6571 से ज्यादा किसानो ने ही अपना गेहूँ क्रय केन्द्रों पर बेचा है, वर्तमान में मंडल को निर्धारित कार्यकारी लक्ष्य 88000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 30218 मीट्रिक टन खरीद की गई जो लक्ष्य का 34.34 प्रतिशत है, बैठक में सोनभद्र और भदोही जनपद की प्रगति संतोषजनक नही होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि यदि मंगलवार तक खरीद में बढ़ोतरी नहीं हुआ तो क्रय एजेंसी के मंडलीय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ,