मिर्ज़ापुर ब्लड डोनर क्लब ने रक्तदान के लिए आधुनिक मशीन लगाने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
मिर्ज़ापुर ब्लड डोनर क्लब ने रक्तदान के लिए मंडलीय अस्पताल के रक्तकोष में आधुनिक DSP मशीन लगाने के लिए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया , सामाजिक संस्था ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक कृष्णानंद हैहयवंशी के नेतृत्व में क्लब के तमाम सदस्यों ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मंडलीय अस्पताल के रक्तकोष में आधुनिक SDP मशीन लगाने की मांग किया , जिलाधिकारी के अनुपस्थित होने पर उपजिलाधिकारी राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने ज्ञापन लिया , त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मांग पत्र पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया , क्लब के संस्थापक कृष्णानंद ने बताया कि वर्तमान में मंडलीय अस्पताल के रक्तकोष में RDP रैंडम डोनर प्लेटलेट्स के तहत रक्तदान किया जा रहा है जो न सिर्फ जटिल है बल्कि इससे मिलने वाले प्लेटलेट्स की संख्या भी कम होती है , इस समय जिस तरह डेंगू का प्रकोप चल रहा है उसके कारण प्लेटलेट्स की मांग को देखते हुए आधुनिक SDP मशीन बहुत ही आवश्यक हो गया है , SDP मशीन के द्वारा रक्तदान प्रक्रिया में न सिर्फ मरीजों के अधिक प्लेटलेट्स काउंट बढ़ेंगे साथ ही डोनर भी दुबारा अतिशीघ्र न्यूनतम 15 दिन में रक्तदान करने के लिए तैयार हो जाएगा , इस मौके पर क्लब के जगदीश प्रसाद, विनय कुमार, मोहित कुमार, प्रतिमा वर्मा, आशुतोष हैहयवंशी, अमन सेठ, अभिषेक साहू, शिव कुमार शुक्ल शिवम कुमार एवं निशांत गुप्ता मौजूद रहे ,