मिर्ज़ापुर बरसात के मौसम में बीमारियों से बचने में रख्खे खास ख्याल डॉo संजय मुसद्दी
मिर्ज़ापुर जनपद के जाने माने वरिष्ठ फिजिशियन डॉo संजय कुमार मुसद्दी आज मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन से वार्ता करते हुए बरसात के मौसम में बीमारियों से बचने के कई उपाय बताए , उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगता है , इन मौसम में मच्छरों की संख्या भी बढ़ जाती है , जिसमे डायरिया, वायरल फीवर, पेट दर्द, जैसे मरीजों की संख्या बहुत बढ़ जाती है , अगर थोड़ी सी सावधानियां बरती जाये तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है , वरिष्ठ फिजिशियन डॉo संजय कुमार मुसद्दी ने कहा कि बरसात के मौसम में पीने के पानी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है , वायरल फीवर और डायरिया से बचने के लिए लोगो को साफ और स्वच्छ पानी पीना चाहिए , पीने के पानी को अगर ब्वॉयल कर स्तेमाल किया जाए तो काफी हद तक डायरिया, वायरल फीवर और पेट दर्द जैसे बीमारियों से बचा जा सकता है , बाजार में खुले सामानो को खाने से बचना चाहिए , अपने घर व आस पास मे कही भी पानी का जमाव न होने दे , जमाव वाले पानी मे मिट्टी का तेल या कीटनाशक पावडर का छिड़काव करें , कूलर में भरे पानी को बदलते रहे, ऐसे ही कुछ सावधानियां रखकर लोग अपने आपको इन मौसम में होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रख सकते है ,