मिर्ज़ापुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता अंजनी नंदन पांडेय का डेंगू बीमारी से निधन
मिर्ज़ापुर वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता से भाजपा में शामिल हुए अंजनी नंदन पांडेय का डेंगू की बीमारी से निधन हो गया , बताया जाता है कि अंजनी पांडेय को डेंगू बुखार हुआ था और उनका प्लेटलेट्स लगातार गिरता जा रहा था , जिसे लेकर उनके परिजनों द्वारा उनको प्रयागराज में डॉo ओ पी गुप्ता के नर्सिंग होम में कल सोमवार को भर्ती कराया गया था, बीती रात्रि व मंगलवार की भोर में उपचार के दौरान उनका निधन हो गयी , उनके निधन की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया , तो वहॉ उनके निवास पर दुःखद ख़बर की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में अधिवक्ताओं एवं ग्रामीणो की भीड़ जुटने लगी ,