मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने बैंक प्रबधकों सर्राफा व्यवसायियों व पेट्रोल पम्प मालिक के साथ किया बैठक
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में बैंक प्रबधकों , सर्राफा व्यवसायियों व पेट्रोल पम्प मालिक , व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा सम्बंधित बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना , सभी को सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिया , पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण से कैश जमा करने जाते समय अथवा सर्राफा व्यवसायियों द्वारा सामानों को लाने व ले जाने में यदि पुलिस बल आवश्यकता हो तो तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर अथवा सम्बन्धित थाना प्रभारी को अवगत करायें , प्रत्येक व्यापारी बन्धु से उनके व्यापार में आनी वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं के बारे में पूछ कर जानकारी हासिल किया , उनकी समस्याओं को दूर करनें के लिए पुलिस के माध्यम सें हर सम्भव प्रयास किया जाएगा , उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी अपने अपने प्रतिष्ठानों दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें , किसी प्रकार के अपराधी या व्यक्ति द्वारा धमकी आदि दी जाती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें , उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर सहित व्यपार मण्डल के नगर अध्यक्ष और जनपद के व्यापारी बन्धु , बैक मित्र व अन्य सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे ,