मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों के को देखते हुए नगर क्षेत्र में किया रूट मार्च
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ आज नगर क्षेत्र के कई क्षेत्रों में आगामी त्यौहारों को देखते हुए रूट मार्च किया , जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने के मद्देनजर आमजन , युवाओं और दुकानदारों छोटे व्यवसायी बन्धुओं से वार्ता करते हुए सभी को सुरक्षा का एहसास दिलाया , सड़को पर भारी पुलिस फोर्स के फ्लैग मार्च देखकर हर कोई किनारे खड़ा होकर देखता रहा , पुलिस के द्वारा किये जा रहे रूट मार्च से जहा अपराधियो के दिल मे खौफ भरने का काम किया , तो वही आमजन और व्यापारियों को पुलिस बल देखकर हिम्मत दिया ,