मिर्ज़ापुर पालिका ने डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिये तीस वार्डो में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद की टीम डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिये अब तक तीस वार्डो में एन्टी लार्वा का छिड़काव करा दिया , पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने डेंगू प्रकोप को कम करने के लिये प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डो में एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहे है , आज गुरुवार को भी कर्मचारियों द्वारा नगर के तीस वार्डो में मशीन द्वारा एन्टी लार्वा का छिड़काव किया गया , जिसमे डंगहर , संगमोहाल , पुरानी दशमी , अनगढ़ , गणेशगंज , बथूआ , मकरी खोह , बरौधा वार्ड , स्टेशन , बसनही बाजार , घूरहुपट्टी , बसही सहित कुल तीस वार्डो में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया , EO नगर पालिका ने वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और रुके हुये पानी को जल्द से जल्द हटाने के लिए सफाई नायक को निर्देशित भी किया , वार्ड के लोगो को सावधानी बरतने के साथ वार्ड में कही भी पानी एकत्र होने पर सूचित करने एवं अपने घरों , छतो , कूलर या किसी भी बर्तन में पानी इकट्ठा न होने देने की अपील की है , लगातार डेंगू के बढ़ते प्रकोप और बढ़ती मरीजो की संख्या को कम करने के लिये जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग एवं पालिका कर द्वारा प्रयास किया जा रहा है , प्रतिदिन वार्डो में एन्टी लार्वा , विशेष साफ-सफाई , सैनिटाइजेसन करायी जा रही है , इसके साथ ही सभासदों के सहयोग से प्रतिदिन रोस्टर वाइज वार्डो में फॉगिंग का कार्य भी कराया जा रहा है ,