मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने रुद्राभिषेक के साथ कंतित घाट के सीढ़ी का किया लोकार्पण
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज कंतित घाट पहुचकर भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर कंतित घाट के सीढ़ी का लोकार्पण किया , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने तमाम कार्यकर्ताओ और सभसदो के साथ विंध्याचल कंतित स्थित श्री कंतितेश्वर महादेव मंदिर पर पहुचकर तीसरे सोमवार शुभ मुहर्त में भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया , उसके बाद कंतित घाट पर पालिका के द्वारा बनाये गए सीढ़ियों का लोकार्पण किया , दरसल बीते कुछ दिनों पहले नपाध्यक्ष जब कंतित घाट निरीक्षण करने गए थे , तो वहा के स्थानीय नागरिकों द्वारा नपाध्यक्ष से कंतित घाट की जर्जर सीढ़ी को बनवाने की मांग किया था , नपाध्यक्ष ने मौके पर सम्बंधित अधिकारी को भेज कर निरीक्षण के बाद जर्जर सीढ़ियों को सही कराया था , जिसका उन्होंने आज लोकार्पण किया , पालिका अध्यक्ष ने बताया कि विंध्याचल कंतित में स्थित श्री कंतितेश्वर महादेव जी का मंदिर पतित पावन मोछदायनी माँ संलिला तट पर स्थित प्राचीन भूत भावन भोलेनाथ का मन्दिर अपने भक्तों को सदैव आनंदित रखते है , यह मन्दिर विन्ध्याचल स्थित माँ विंध्यवासिनी मन्दिर से लगभग एक किलोमीटर दूर पूरब कंतित फुटही सीढ़ी घाट के नाम से विख्यात है , यह मंदिर परम पूज्य संत गोदावरी दास महाराज के द्वारा स्थापित किया गया था , जनश्रुति के अनुसार इस मन्दिर का इतिहास तकरीबन तीन सौ वर्ष पुराना बताया जाता है , इस मौके पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ के साथ सभासद और पालिका के अधिकारी मौजूद रहे ,