मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने इण्टर कालेज के विद्यार्थियों के दिक्कत को समझकर किया बेहतरीन कार्य
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने नगर क्षेत्र के इण्टर कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की बड़ी दिक्कत को समझकर आज बेहतरीन कार्य का किया शिलान्यास , विद्यार्थियों ने पालिका अध्यक्ष को दिल से दिया धन्यवाद , दरसल पिछले काफी दिनों से इण्टर कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान शौचालय की बड़ी समस्या की जानकारी प्राप्त हुई थी , जिसको संज्ञान में लेते हुए , आज नगर के गुड़हट्टी स्थित बीएलजे इण्टर कालेज , और रमईपट्टी स्थित जुबिली इण्टर कॉलेज में विद्यार्थियों और आमजनों को सुविधा के लिए विद्यालय परिषर में ही सार्वजनिक शौचालय बनवाने का निर्णय लिया , आज सभासदों , पालिका के अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ दोनो विद्यालय के परिषर में पहुँचकर सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु पूजा पाठ के साथ फरसा चलाकर शिलान्यास किया , इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में कई सार्वजनिक और महिला शौचालय बनाये गये है , दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुये शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया था , जिसका आज शिलान्यास कर दिया गया है , दोनों शौचालयों के निर्माण कार्य को पूरा करने अधिकारियों को दो माह का समय दिया गया है , इस मौके पर सभासद राजेश सोनकर , कृष्ण मोहन वर्मा , बी.एल.जे. कॉलेज प्रबन्धक अतुल जायसवाल , जुबली इण्टर कॉलेज प्रिसिंपल राजेंद्र तिवारी , महेश वर्मा , प्रीतम केसरवानी , के साथ भारी संख्या में और भी लोग मौजूद रहे ,