मिर्ज़ापुर नटवा शेमफोर्ड स्कूल के सामने रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा शेमफोर्ड स्कूल के सामने रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी , सूचना मिलने पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है , प्रथम दृष्टया मृतका की उम्र करीब 55 वर्ष प्रतीत हो रही है , जो धानी रंग की साड़ी धारण की हुई हैं , जिसमें काले रंग की पट्टी का किनारा है , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए , लोगो से अपील किया कि यदि उक्त के सम्बन्ध में किसी प्रकार की पहचान की सूचना हो तो कृपया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा के मो0नं0-9454404010 पर सूचित करने का कष्ट करें ,