मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए कराया जा रहा है फागिंग व एन्टी लारवाका छिड़काव
मिर्ज़ापुर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में नगर पालिका परिषद द्वारा डेंगू से बचाव करने के लिए पालिका कर्मचारियो से गली मोहल्लों में कराया जा रहा है फागिंग व एन्टी लारवाका छिड़काव , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता के निर्देशन में डेंगू रोगो से बचाव और उसके रोकथाम के लिए नगर के डंगहर नंबर , संगमोहाल , पुरानीदशमी , गणेश गंज , बथूआ , मकरी खोह , बरौधा , स्टेशन वार्ड , घंटाघर , बसनई बाजार , संकट मोचन , भटवा की पोखरी , कोतवाली क्षेत्र , त्रिमुहानी , रुखड़घाट , शिवाला महांथ , चंद्रदीपा , दक्षिणी , उत्तरी सबरी , बागकुंजन गिरी , चेतगंज , बाजीराव कटरा , महुआरिया , फतहा , रमई पट्टीवार्ड , तरकापुर ,गोसाई जैसे कई मुहल्लों में एन्टी का लारवा का छिड़काव और बीती रात मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा ग्राम टड़वा, जिलाधिकारी आवास, जज कालोनी , विन्ध्याचल रोड पथरहिया में फागिंग भी कराया गया ,