मिर्ज़ापुर नगर के 19 वार्डो में डेंगू रोकथाम के लिए पालिका द्वारा कराया गया एन्टी लारवा का छिड़काव
मिर्ज़ापुर नगर पालिका क्षेत्र के 19 वार्डो में डेंगू रोकथाम के लिए बीती रात नगर पालिका परिषद द्वारा एन्टी लारवा का छिड़काव कराया गया , मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में डेंगू बीमारी को लेकर काफी सक्रिय है , प्रति दिन नगर के वार्डो पालिका कर्मचारियो द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश कर्म में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता अपने विभागीय कर्मचारियो के द्वारा जन जागरूकता के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में फागिंग व एन्टी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है , जिसमे संगमोहाल वार्ड नंबर 10, नंबर वार्ड नंबर 18, बरौधा वार्ड नंबर 14, स्टेशन वार्ड नंबर 15, संकटमोचन वार्ड नंबर 33, भटवा की पोखरी वार्ड नंबर 34, रुखड़घाट वार्ड नंबर 8, चंद्र दीपा वार्ड नंबर 11, उत्तरी सबरी वार्ड नंबर 20, बागकुंजन गिरी वार्ड नंबर 21, बाजीराव कटरा वार्ड नंबर 25, महुआरिया वार्ड नंबर 2, रमई पट्टी वार्ड नंबर 4, तरकापुर वार्ड नंबर 7, शुक्लहा वार्ड नंबर 19, घूरहुपट्टी वार्ड नंबर 26, शिवपुर वार्ड नंबर 1, विंध्याचल वार्ड नंबर 13, बसही वार्ड, 24 एन्टी लारवा का छिड़काव कराया गया ,