मिर्ज़ापुर नगर के मिशन कंपाउंड में टीचर पत्नी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पति को पीटने वाले पांच दबंग गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में हाईकोर्ट के अधिवक्ता को बैट से दबंगो ने इस लिए पिट दिया था कि वह अपनी टीचर पत्नी के साथ दबंगो द्वारा छेड़खानी का विरोध किया था, आज पुलिस ने पीटने वाले पांच दबंगो को धरदबोचा, पूरा मामला ये है कि स्कूल जाते समय कुछ युवक टीचर से छेड़खानी करने लगे, इस पर टीचर ने फोन कर अपने पति को बुला लिया, मौके पर पहुंचे पति ने युवकों से पूछताछ की, तो झगड़ा करने लगे, कुछ देर बाद युवक 10 से 12 लोगो को लेकर टीचर के घर पहुंचकर बैट से टीचर के पति पर हमला कर दिया, आज पुलिस ने मारपीट, छेड़खानी व गाली-गलौज के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमे 1.शनी सोनकर पुत्र स्व0 अशोक, 2.मुकेश सोनकर पुत्र स्व0 अशोक, 3.मनीष सोनकर पुत्र स्व0 अशोक, 4.मोहित सोनकर पुत्र विग्गन सोनकर 5.जग्गा उर्फ दिनेश सोनकर पुत्र स्व0 मौजीलाल सोनकर निवासीगण तरकापुर थाना कोतवाली शहर को धारा 115(2), 352, 351(2), 3(5), 76 बीएनएस व 07 सीएलए अधि. में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय जेल भेज दिया ,