मिर्ज़ापुर नगर के धुंधीकटरा में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे को जप्त किया
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर कोतवाली शहर क्षेत्र के धुंधीकटरा में आज क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर ने पुलिस बल के साथ धुंधीकटरा निवासी विकास केशरवानी के घर व दुकान पर छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे को बरामद किया , दीपावली एवं अन्य त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू रूप से सही रखने के लिए पुलिस टीम इन दिनों काफी सक्रिय हो गयी है , जिसका परिणाम धुंधीकटरा निवासी विकास केशरवानी के घर व दुकान पर छापामार कर अवैध रूप से भण्डारण किया हुआ , भारी मात्रा में आतिशबाजी पटाखों को बरामद करते हुए कानूनी कार्यवाही की जा रही है , इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट व सीएफओ सहित अन्य अधीकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ,