मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने डेंगू रोगों के रोकथाम के लिए 10 रैपिड रिपांस टीमों को दवा वितरण में लगाया
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर जनपद में डेंगू रोगों के रोकथाम के लिए 10 रैपिड रिपांस टीमों को दवा वितरण में लगाया , साथ ही 10 डाक्टरो और 20 स्टाफ नर्स से द्वारा भर्ती मरीजो का उपचार के लिए डियूटी निर्धारित किया , मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर जनपद में डेंगू रोगों के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के द्वारा जनपद में निरन्तर फागिंग एवं एन्टी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा हैं , जनपद में डेंगू मरीजोें के लिये 85 बेड संचालित थें जिसमें बढ़ोतरी करते हुये बेडो की संख्या को 150 करा दी गयी हैं , 2000 दवाईओं की किट उपलब्ध हैं , मरीजो की देखभाल के लिए 02 डाक्टर की टीम की जगह 10 डाक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी हैं , साथ जहा 06 स्टाफ नसों के द्वारा भर्ती मरीजो का देखभाल किया जा रहा था , मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये अब 20 नर्सो की ड्यूटी लगायी गयी हैं , उन्होने बताया कि 10 रैपिड रिपांस टीमों के द्वारा नगर में भ्रमण कर दवाओं का वितरण करने के साथ लोगो को इसके बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा हैं , ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद के समस्त विकास खण्डों 100 से 200 दस्तक टीमों के द्वारा जागरूक किया जा रहा हैं ,