मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने चुनार में सड़क चैड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज चुनार क्षेत्र भ्रमण के दौरान गंगा पुल से लेकर चुनार किला के नीचे तिराहे पर स्थित फौवारे व होने वाले सड़क चैड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया, उप जिलाधिकारी चुनार एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कि चुनार किला मैदान के पास बने सरकारी आवासो की बाउंड्री तोड़ कर सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहीत किया जाए, साथ ही किसी के व्यक्तिगत मकान यदि चौड़ीकरण के तहत आ रही हो तो संबंधित को भी बाउंड्री, चबूतरा आदि तोड़ने के लिए नोटिस दिया जाए, जिलाधिकारी ने कहा कि चौड़ीकरण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराते हुए ससमय कार्य किया जाए ताकि आवागमन में सुविधा हो सकें, साथ ही कहा कि गंगा पुल की तरफ खाली भूमि पर निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाएं तथा प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक दाहिने ओर की सरकारी भूमि चौड़ीकरण में लिया जाए ,