मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी का एक और सराहनीय कदम दर्शनार्थियों का टोल टैक्स होगा फ्री
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जनपद में जब से कार्यभार ग्रह किया है जनता के लिए एक से बढ़कर एक आम जनमानस के हक में एक जिम्मेदार कलेक्टर के रूप में फैसला करती आ रही है , गरीबो की जमीन कब्जा करने वाले , फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले भूमाफियाओ पर पहले ही कानून का शिकंजा कस चुकी है , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अब एक और सराहनीय कदम उठाते हुए त्रिकोण पूजा करने वाले, या अष्टभुजा देवी दर्शन पूजन करने जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए एन0एच0आई0 व टोल मैनेजर के साथ बैठक कर टोल टैक्स फ्री करा दिया , हम आपको बता कि विन्ध्याचल से प्रयागराज मार्ग अष्टभुजा गेट के पहले ग्राम गोपालपुर में लगाये गये टोल टैक्स पर विन्ध्याचल त्रिकोण के दौरान अष्टभुजा मन्दिर जाने वाले दर्शनार्थियो के लिये टोल फ्री रहेगा , परन्तु उस दर्शनार्थी को अधिकतम तीन घण्टे के अन्दर दर्शन कर पुनः वापस आना होगा , तीन घण्टे के बाद वापस आने पर टोल टैक्स का वहन करना पड़ेगा , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने त्रिकोण दर्शन के दौरान अष्टभुजा जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को देखते हुये आज कलेक्ट्रेट में एन0एच0आई0, एन0एच0 लोक निर्माण विभाग एवं टोल बूथ मैनेजर के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया , जिलाधिकारी ने बताया कि त्रिकोण दर्शन के दौरान यात्रियो को अष्टभुजा जाने पर उन्हे टोल टैक्स भरना होता था , जिसकी कई यात्रियों के द्वारा अष्टभुजा दर्शन के दौरान टोल टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी , इसको ध्यान में रखते हुए आज सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया , बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बताया कि अष्टभुजा जाने वाले दर्शनार्थियो के लिये तीन घण्टे तक टोल फ्री रहेगा , परन्तु उन्हे अधिकतम तीन घण्टे के अन्दर पुनः टोल गेट से वापस आना होगा। यह छूट दर्शन करने वाले यात्रियों के लिये मात्र तीन घण्टे के लिये मान्य होगा ,