मिर्ज़ापुर जनपद में राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा जिलाधिकारी
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज जनपद के गणमान्य नागरिको, स्वंय सेवी संगठनो, विभिन्न स्कूलो, कालेजो के प्रधानाचार्यो एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया , जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह को मनाये जाने हेतु लिये गये निर्णय के अनुसार जिसको जो जिम्मेदारी दी गयी है वह पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करे तथा उक्त दिवस को अपने-अपने घरो को दीप मालाओं से सुसज्जित करें , उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को मनाये जाने के लिए सम्पूर्ण जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि निष्ठा पूर्वक कार्यक्रम को ऊचाई प्रदान किया जाय , उन्होने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे वर्ष भर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा हैं सभी लोग 13 से 15 अगस्त 2023 तक अपने घरो पर तिरंगा लगाये ताकि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट प्रेम की भावना जागृत हो सके ,