मिर्ज़ापुर जनपद में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलो पर शासन की ओर से शुरू की गई कार्यवाही कई स्कूल हुए सील
मिर्ज़ापुर जनपद में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलो पर शासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए स्कूलों को बंद कराया गया, ये कार्यवाही नगर क्षेत्र से लेकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है, छापेमारी में अभी तक करीब आधे दर्जन से अधिक संचालित अवैध स्कूलो को बंद कराया गया है, उसी क्रम में आज पड़री क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी फराह रईस ने भरपुरा ग्राम सभा के दो अमान्य स्कूल रंजना बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल, भरपुरा एवं शिवाजी शिक्षा निकेतन भरपुरा में बिना मान्यता के संचालित हो रहा था, स्कूल संचालक को नोटिस देते हुए बंद कराया गया, बच्चो के अभिभावकों से वार्ता कर उन्हें परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दिया,