मिर्ज़ापुर जनपद के नौ थानों पर 27 व्यक्तियों का शांति भंग में किया गया चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग कुल नौ थानों पर आज पुलिस ने 27 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमे थाना विन्ध्याचल में 03, थाना कोतवाली कटरा में 02, थाना कोतवाली देहात में 01, थाना कछवां में 01, थाना हलिया में 01, थाना सन्तनगर में 04, थाना चुनार में 10, थाना अहरौरा में 04, थाना राजगढ़ में 01 कुल 27 व्यक्तियों का का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया गया,