मिर्ज़ापुर छठे सोमवार को शिव भक्तों से शिवालय रहे गुंजायमान
मिर्ज़ापुर जनपद में सावन के छठे सोमवार को शिव भक्तों के भक्तिमय से हर शिवालय हर हर महादेव, बोल बम से गुंजायमान रहे , ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहर के हर शिवालय श्रद्धालुओं से भरे रहे , हर कोई भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन के साथ जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेता नजर आया , शिव मंदिरों हर-हर महादेव व बम-बम के जयकारे से गुंजायमान रहे , गंगा घाटों पर स्नान करने के बाद भक्त विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर भांग, धतूरा, मदार पुष्प चढ़ाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया ,