मिर्ज़ापुर चुनार पुलिस ने दस लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने आज साढ़े दस लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए जनपद के सभी थानों के थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है , उक्त निर्देश में प्रभारी निरीक्षक चुनार ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त राजू लाल सोनकर पुत्र स्व0 हरीदाश सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार को 105 ग्राम हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10.5 लाख रुपये के साथ ही एक डिजिटल वेट मशीन , बिक्री के 17 सौ रुपये बरामद कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,