मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम बरेवा व जमालपुर के बीच सड़क किनारे झाड़ियों में युवक के शव मिलने को लेकर पुलिस छानबीन में उसकी हत्या के मामले में आज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , दिनांक 10 अक्टूबर यानी कल थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरेवा व जमालपुर के बीच सड़क के किनारे झाड़ियों में 18 वर्षीय युवक के शव मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने जांच करते हुए उसकी हत्या का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस जानकारी के अनुसार मन्नू , संजय , नरायन और रामू सोनकर गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक धर्मेन्द्र अपने अऩ्य 02 साथियों के साथ मन्नू सोनकर के घर में चोरी के नीयत से प्रवेश कर रहा था , तभी मन्नू सोनकर तथा उसके घर वालो को पता चल गया और घर वाले शोर मचा कर तीनो को दौड़ाये थे , जिसमे धर्मेन्द्र पकड़ा गया उसके 02 साथी मौके से भाग निकले थे , धमेन्द्र को मन्नू सोनकर व उसके घर वालों द्वारा मारपीट किया गया जिससे धर्मेन्द्र की मृत्यु हो गयी ,