मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में खड़ी टैक्टर ट्राली में भिड़े मोटरसाइकिल सवार दोनो की मौके पर मौत
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम खानपुर ताल के पास सड़क किनारे खड़ी टैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दिया , मोटरसाइकिल चालक और सवार दोनो की इस दुर्घटना में मौत हो गई , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम खानपुर ताल के पास मोटर साइकिल संख्या-UP 63 V 2056 के चालक जितेन्द्र उर्फ दीपक शर्मा पुत्र शंकर शर्मा उम्र करीब-30 वर्ष जो सीखड़ थाना चुनार का रहने वाला थे , पीछे सवार जितेन्द्र कुमार पुत्र शेषमणि शर्मा उम्र करीब-28 वर्ष जो ककरहां थाना पड़री का रहने वाला थे , रोड के किनारे खड़े ट्राली-ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार देने से जितेन्द्र उर्फ दीपक व जितेन्द्र उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी , सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक चुनार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतको के शव को कब्जे मे लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,