मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से गांव में हड़कम्प व्यक्ति की हुई शिनाख्त
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम नवीबरी दयालपुर में बीती रात एक व्यक्ति का शव मिलने से गांव में हड़कम्प मच गया , ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस की दी गयी , मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में लेकर मृत व्यक्ति की शिनाख्त कराने में लगी रही , मृत्यक की पहचान मोहम्मद मजीद पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी दयालपुर नवाबारी उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई , मृतक माँ ने बताया कि मार्का ईंट भट्ठे पर मोहम्मद मजीद मुनीम का कार्य करता था , थाना चुनार पुलिस मृतक के शव को कब्जें में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए , आगे की कानूनी कार्यवाही करते हुए जांच में जुट गयी ,