मिर्ज़ापुर अहरौरा जारगो बांध में युवक को डुबाकर मार हत्या मामले में 25 हजार का फरार आरोपी बांध का मुन्सी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के जारगो बांध में मछली मार रहे युवक को ठेकेदार के मुंशी व कुछ गुर्गों द्वारा पानी मे डुबाकर मार हत्या कर देने के मामले में 25 हजार का इनामिया फरार बांध के मुन्सी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस ने मृत्यक की पत्नी की तहरीर पर 21 अगस्त को मामला दर्ज किया था, कि पति जारगो बांध पर घुमते गये थे, इस दौरान अभियुक्तों द्वारा बांध में डुबाकर मार दिया गया, आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 25 हजार के इनामिया अभियुक्त मधुबन पुत्र पनारू उर्फ पन्नालाल निवासी गांगपुर थाना चुनार को धारा 103(1), 109, 115(2), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,