मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में टैंकरों से डीजल कटिंग ठिकानो पर एसओजी की छापेमारी डीजल सहित तीन गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के कई जगहों पर टैंकरों से अवैध डीजल कटिंग करने का गोरख धंधा काफी दिनों से चलता आ रहा था, आज थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने की शिकायत मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए, मौके से एक तेल टैंकर UP 83 T 2216, एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नम्बर की, एक कार UP 32 EO 2737, 06 ड्रम में 900 लीटर कटिंग किया हुआ डीजल, 08 खाली ड्रम व एक मोटर साइकिल UP 67 J 4255 बरामद करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया, जिसमे 1- सुनील पटेल टैंकर चालक पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बेढ़न जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, 2- सूरज पुत्र अमरनाथ व 3. शमीम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा तीनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरो के चालक से सेटिंग कर टैंकरों से डीजल को निकालकर बेच दिया करते है ,