मिर्ज़ापुर अमर उजाला के क्राइम रिपोर्टर देव गुप्ता से जिला अस्पताल में स्टाप द्वारा बतमीजी पर पत्रकार लामबंद भारी आक्रोश
मिर्ज़ापुर अमर उजाला के क्राइम रिपोर्टर देव गुप्ता से बीते दिनों जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कुछ स्टाप कर्मियों द्वारा बतमीजी व धक्का मुक्की किये जाने पर जिले भर के पत्रकारों में काफी आक्रोश है, इस संबंध में कमिश्नर को अवगत कराया गया गया है, इस मामले में मेडिकल कालेज प्राचार्य ने फौरी तौर पर अजित चौबे समेत दो कर्मचारियों को इमरजेन्सी से हटा दिया है, पूरे मामले में जांच बैठा दी है, किसी भी संस्था के पत्रकार होने के नाते खबर लिखना पत्रकार का काम होता है, क्राइम रिपोर्टर देव गुप्ता द्वारा पिछले तीन दिनों से अभियान के तहत अस्पताल में कमियो की खबर लिखी जा रही थी, खबर लिखे जाने से इमरजेंसी की व्यवस्था की पोल खुल रही थी, जिससे नाराज होकर डाक्टर सुनील सिंह के साथ अन्य स्टाफ अजित चौबे, शिवम सिंह, विमल, रितु , एक बाहरी स्टाफ नीरज आदि ने पत्रकार देव गुप्ता से विवाद किया, जिसको लेकर जनपद के पत्रकार लामबंद हो गए, मामला तूल पकड़ता देख मेडिकल कालेज प्राचार्य ने फौरी तौर पर अजित चौबे समेत दो को इमरजेन्सी से हटा दिया, पूरे मामले में आगे की कार्यवाही के लिए जांच कराई जा रही है, अगर दोषियों पर सख्त कार्यवाही नही हुई तो पत्रकारों द्वारा इंसाफ के लिए एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा,