मिर्जापुर जनपद के अलग अलग क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी पुलिस की कार्यवाही
मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात और मड़िहान क्षेत्र के वीरपुर व राजगढ़ के कंजर बस्ती में अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लहन को नष्ट कर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया , इन दिनों जनपद में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार जिला आबकारी पुलिस कार्यवाही करती आ रही है , उसी क्रम में आज सुबह देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरपुर व मड़िहान क्षेत्र के राजगढ़ कंजर बस्ती में आबकारी इंस्पेक्टर विवेक द्विवेदी ने दबिश दिया , दबिश के दौरान 25 लीटर कच्ची शराब जप्त किया गया , और 300 किलो ग्राम लहन भी नष्ट किया गया , साथ ही मौके से एक अभियुक्त सुनीता देवी पत्नी रामकुमार निवासी सरसों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया , आबकारी अधिकारी राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी , इससे पूर्व भी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है , लगातार जनपद में हो रहे पुलिसिया कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है ,