मिर्जापुर अदलहाट क्षेत्र रोड़वेज बस को लूटने से स्थानीय पत्रकारों ने बदमाशों से भीड़कर बचाया
मिर्जापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के कौड़िया कला गांव के पास आज एक सरकारी रोडवेज बस जो सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रही थी , कि हौसला बुलंद बदमाशों ने बाइक से ओवरटेक कर रोड़वेज बस को रोककर कंडक्टर से रुपए से भरे बैग को छीनकर भागने लगे , कंडक्टर के शोर मचाने पर जा रहे स्थानीय पत्रकारों ने भाग रहे बदमाशों को रोककर उनसे भीड़ गये , काफी हाथापाई के बाद दो बदमाश बाइक से भागने में सफल रहे , जब कि एक बदमाश को पत्रकारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया , बदमाश बिना नंबर की पल्सर गाड़ी से आये थे , बस रोककर हथौड़ी से कंडक्टर के ऊपर हमला करते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर भागने लगे , कंडक्टर के शोर मचाने पर पास से गुजर रहे पत्रकारों ने बदमाशों को रोककर भीड़ गये , पत्रकारों ने एक बदमाश को पकड़ कर अदलहट पुलिस के हवाले कर दिया , बाकी दो भागने में सफल रहे ,