भदोही दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग एसआईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी
भदोही दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण अग्निकांड के8 जंचबकर रही एसआईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट भदोही के जिलाधिकारो गौरांग राठी को सौंप दी है , एसआईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट में कई खामियों को पाया , जिसमें बताया गया है कि पंडाल के अंदर विद्युत वायरिंग नियमों की अनदेखी कर की गई थी , जिस मटेरियल से पंडाल का निर्माण किया गया था , वह मटेरियल भी आग पकड़ने वाला था , एसआईटी की जांच में पता लगा है कि हैलोजन की तपिश से पंडाल में आग लगी थी , भदोही के जिलाधिकारो गौरांग राठी जानकारी देते हुए बताया कि इस अग्निकांड में 2 महिलाएं और 3 बच्चों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हुई है , तो वही भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अग्निकांड मामले में दुर्गा पूजा आयोजक समिति की बड़ी लापरवाही सामने आई है , समिति के अध्यक्ष बच्चा यादव समेत कई अन्य लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है ,