बलिया में छापेमारी से पहले एडीजी और डीआईजी ने सादे कपड़ों में 22 पुलिसकर्मियों के साथ कि थी रेकी
बलिया में वाहनों से अवैध वसूली पर कार्यवाही से पहले एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्णा ने सादे कपड़ों में 22 पुलिसकर्मियों के पांच टीम के साथ कि मौके पर रेकी किया था, जनपद बलिया के क्षेत्र के भरौली चौराहे और कोरन्टाडीह पुलिस चौकी पर पुलिस द्वारा बालू तस्करी, शराब तस्करी, पशु तस्करी जैसे एक हजार से अधिक वाहन गुजरते है, हर वाहन को आगे पास करने के लिए कम से कम 500 रुपये पुलिस द्वारा वसूले जाते थे, एक थाने की एक महीन की कमाई डेढ़ करोड़ रुपया, जिसकी शिकायत डीजीपी प्रशांत कुमार तक पहुचने पर उनके निर्देश पर एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्णा ने रँगे हाथ पकड़ने के लिए 22 पुलिसकर्मियों के पांच टीम के साथ सादे कपड़ों में जगह जगह रेकी किया, छापेमारी कर तीन पुलिसकर्मी सहित 18 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया, जिसमे कांस्टेबल हरदयाल सिंह, हेड कांस्टेबल विष्णु यादव एक अन्य सिपाही शामिल , मौके से कांस्टेबल दीपक मिश्रा, बलराम सिंह भागने में सफल रहे , सभी के मिली भगत से प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल बनाकर वाहनों से वसूली कराते थे, एक रात में पुलिस का ये गिरोह करीब 5 लाख की वसूली करता था, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज किया गया है , इस मामले की विवेचना एएसपी आजमगढ़ को दी गई है , कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया जिसमें थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल सस्पेंड, चौकी प्रभारी करंटाडीह राजेश प्रभाकर को सस्पेंड किया गया, करंटाडीह पुलिस चौकी के 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड किये गए, इसके अलावा हेड कांस्टेबल चंद्रजीत यादव सस्पेंड, औरंगजेब खान, कांस्टेबल परविंद यादव, सतीश गुप्ता सस्पेंड, पंकज यादव, ज्ञानचंद, धर्मवीर पटेल सस्पेंड किये गये, थाना नरही के नाइट अफसर सब इंस्पेक्टर मंगला प्रसाद सस्पेंड, हेड कांस्टेबल विष्णु यादव, कांस्टेबल हरिदयाल सिंह सस्पेंड , दीपक मिश्रा, बलराम सिंह, उदयवीर, प्रशांत सिंह सस्पेंड, ड्राइवर ओमप्रकाश को भी सस्पेंड किया गया , वसूली में शामिल सभी सिपाहियों के आवासों को भी सील किया गया ,