कानपुर से जालंधर जा रही टूरिस्ट की बस अनियंत्रित होकर हाईवे से गढढे में गिरी काफी यात्री घायल
कानपुर देहात से जालंधर जा रही टूरिस्ट बस बीती रात अनियंत्रित होकर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास नेशनल हाईवे से किनारे गढढे में गिर कर पलट गयी , बस में 30 से 40 यात्री सवार थे , बस पलने से यात्री घायल हो गए , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि बस कानपुर से जालंधर काफी तेजगति से जा रही थी , अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर बस की तेज रफ्तार होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गढ्ढे में जाकर पलटी गयी , जिसकी वजह से उसमें सवार टूरिस्ट यात्री काफी संख्या में घायल हो गए , सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी यात्री को बस से बाहर निकाला , हादसे में आधा दर्जन लोग घायल बताये गये जिसमे से एक की हालत गंभीर बताई गई , हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार बताया गया , पुलिस के आलाधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुचकर रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला ,