कानपुर एडीजी जोन की बड़ी कार्यवाही थाना प्रभारी सहित लूट में शामिल सभी पुलिस कर्मी निलंबित
कानपुर एडीजी जोन ने लूट का खुलासा होते ही बड़ी कार्यवाही करते हुए लूट में शामिल थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया , आज वर्दी को शर्मशार करने वाले व्यापारी से चांदी लूटने वाले पुलिस को पुलिस ने ही गिरफ्तार कर लिया , लूट का खुलासा होते ही एडीजी जोन कानपुर ने व्यापारी से चांदी लूटने वाले थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया , तो वही एडीजी जोन ने कहा कि कठोरतम विधिक और विभागीय कार्यवाही इन लोगो के खिलाफ शुरू कर दिया गया है , जिन पुलिसकर्मी को एडीजी जोन कानपुर ने निलम्बित किया है , 1-निरीक्षक अजयपाल कठेरिया, 2-उप निरीक्षक चिंतन कौशिक शर्मा, 2-हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव शामिल है ,