अमेठी में बारातियों ने तंदूरी रोटी के विवाद में दुल्हन के दो मौसेरे भाईयों की पीटकर की हत्या
अमेठी के थाना गौरीगंज क्षेत्र सरैया मजरे सराय हृदय शाह गांव में शनिवार की रात बारात आयी थी, बारातियों का तंदूरी रोटी को लेकर घरातियों से विवाद हो गया, बात इतनी बढ़ गयी कि दूल्हे के दोस्तों ने और बारातियों ने मिलकर दुल्हन के दो मौसेरे भाईयों को इतना मारा की दोनों की मौत हो गयी, मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार 3 मई की रात थाना गौरीगंज क्षेत्र सरैया मजरे सराय हृदय शाह गांव में जामो के बलभद्रपुर के प्रधान रामजियावन वर्मा के घर से बारात आई थी, रवि और आशीष अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे, दोनों का घर घटनास्थल से लगभग आठ किलोमीटर दूर था, शादी में खाने के दौरान रवि और आशीष की दुल्हे के दोस्तों से कहासुनी हो गई, मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, और बारातियों ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया, आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया, इस मामले में पुलिस ने 8 नामजद और 5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर रही है ,