जनपद सोनभद्र के थाना चोपन क्षेत्र बर्दिया के रेणुका नदी में आज स्नान के दौरान दो सगी बहनों समेत चार युवती डूब गयी, किसी तरह से एक युवती तैरकर नदी से बाहर निकली, उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी, घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया, भागते हुए गांव वाले नदी के तट पर पहुंचे, उधर घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद व एसडीआरएफ की टीम से नदी में डूबी तीनो लड़कियों की तलाश कराया जा रहा है ,