सोनभद्र के चोपन बर्दिया क्षेत्र के रेणुका नदी में स्नान के दौरान दो सगी बहनों समेत चार युवती डूबी Posted : 04 November 2024

सोनभद्र के चोपन बर्दिया क्षेत्र के रेणुका नदी में स्नान के दौरान दो सगी बहनों समेत चार युवती डूबी

जनपद सोनभद्र के थाना चोपन क्षेत्र बर्दिया के रेणुका नदी में आज स्नान के दौरान दो सगी बहनों समेत चार युवती डूब गयी, किसी तरह से एक युवती तैरकर नदी से बाहर निकली, उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी, घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया, भागते हुए गांव वाले नदी के तट पर पहुंचे, उधर घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद व एसडीआरएफ की टीम से नदी में डूबी तीनो लड़कियों की तलाश कराया जा रहा है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel