मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के सातवां मोड कोन गढ़वा के पास बीती देर रात्रि एक मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी , जिससे मकान में रख्खा गृह स्वामी का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के सातवां मोड कोन गढ़वा के रहने वाले प्रिंस सिंह उर्फ मोनू बीते देर रात दिवाली पूजन कर अपने दो मंजिला मकान के अंदर देखा की रूम से धुआं निकल रहा है, शोरगुल सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, किसी तरीके से आग पर काबू पाया , तब तक अंदर रख्खा लाखो का सामान जलकर खाक हो चुका था,