मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के शक्तेशगढ़ में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुचकर फीता काटकर कुश्ती दंगल का उदघाट्न किया , साथ ही कुश्ती अखाड़े में पहुचकर पहली कुश्ती लड़ने वाले दो पहलवानों के हाथों को मिलवाकर कुश्ती दंगल को शुरू कराया , शक्तेशगढ़ के ग्राम रामपुर में आज आयोजको द्वारा कुश्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , कुश्ती प्रतियोगिता में आस पास के अलावा विभिन्न जनपदों से आये पहलवानों ने हिस्सा लिया , दंगल में अच्छे-अच्छे पहलवानों ने दंगल में दांव आजमाया , जिसमें पहली कुश्ती 3500 रुपये का ग्राम सेमरी एवं ग्राम भगवतीदेई के पहलवानों के बीच में हुआ , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आयोजको के बीच बैठकर दंगल का आनन्द लेते रहे , पहली कुश्ती में ग्राम सेमरी के पहलवान ने जीत हासिल किया , कुश्ती दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए काफी दूर दूर से लोग पहुचे थे , अखाड़े के चारो तरफ दर्शकों की भारी भीड़ कुश्ती दंगल देखने को बेचैन दिखाई पड़ी ,