मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने शक्तेशगढ़ में आयोजित कुश्ती दंगल का किया उदघाट्न Posted : 25 September 2022

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने शक्तेशगढ़ में आयोजित कुश्ती दंगल का किया उदघाट्न

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के शक्तेशगढ़ में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुचकर फीता काटकर कुश्ती दंगल का उदघाट्न किया , साथ ही कुश्ती अखाड़े में पहुचकर पहली कुश्ती लड़ने वाले दो पहलवानों के हाथों को मिलवाकर कुश्ती दंगल को शुरू कराया , शक्तेशगढ़ के ग्राम रामपुर में आज आयोजको द्वारा कुश्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , कुश्ती प्रतियोगिता में आस पास के अलावा विभिन्न जनपदों से आये पहलवानों ने हिस्सा लिया , दंगल में अच्छे-अच्छे पहलवानों ने दंगल में दांव आजमाया , जिसमें पहली कुश्ती 3500 रुपये का ग्राम सेमरी एवं ग्राम भगवतीदेई के पहलवानों के बीच में हुआ , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आयोजको के बीच बैठकर दंगल का आनन्द लेते रहे , पहली कुश्ती में ग्राम सेमरी के पहलवान ने जीत हासिल किया , कुश्ती दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए काफी दूर दूर से लोग पहुचे थे , अखाड़े के चारो तरफ दर्शकों की भारी भीड़ कुश्ती दंगल देखने को बेचैन दिखाई पड़ी ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel