मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने रेशम प्रशिक्षण संस्थान मे किसानो को टूल किट देकर प्रशिक्षको को किया सम्मानित Posted : 05 October 2024

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने रेशम प्रशिक्षण संस्थान मे किसानो को टूल किट देकर प्रशिक्षको को किया सम्मानित

मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज बरकछा रेशम विभाग द्वारा प्रशासनिक भवन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान मे किसानो को रेशम प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कर रेशम प्रशिक्षण संस्थान मे विधायक जी ने किसानो को टूल किट प्रदान किया, तो वही किसानों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षको को सम्मानित किया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व ऊर्जा व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य मे किसानो को हर तरह से उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा मे निरंतर प्रयास किया जा रहा है, मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित की अन्य योजना से भी किसानों की आय को दुगनी किया जा रहा है , उसके बाद विधायक जी ग्राम पंचायत बलहरा के ग्राम-फुलियारी मे पंचायत भवन का विधिवत विधि विधान से भूमि पूजन किया ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel