मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओं को आज पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर किया नजरबंद Posted : 19 December 2024

मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओं को आज पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर किया नजरबंद

मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओं को आज पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद उर्फ छोटे खान के आवास डंकीनगंज पर नजरबंद किया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉo भीमराव अंबेडकर के ऊपर किये गए टिप्पणी के विरोध में आज घुरहूपट्टी अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदर्शन करने का आह्वान किये थे, पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए सभी कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद उर्फ छोटे खान के आवास डंकीनगंज पर हाउस अरेस्ट कर नजरबंद कर दिया, जिसमे पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजन पाठक, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी, पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति, पप्पू अधिवक्ता, कमलेश दुबे, अधिवक्ता नरेश चौधरी, रितेश मिश्रा, अंकित अग्रहरि, अंकुर श्रीवास्तव, आजाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, डॉक्टर दिनेश चौधरी संतोष यादव सहित तमाम लोग नजरबंद किये गए थे,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel