मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री ने जनपद के अन्य जनप्रतिनोधियो के साथ मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का किया उदघाट्न Posted : 11 December 2024

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री ने जनपद के अन्य जनप्रतिनोधियो के साथ मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का किया उदघाट्न

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज बी एल जे ग्राउंड महुअरिया में मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का जनपद के अन्य जनप्रतिनोधियो के साथ प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाट्न किया, पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य मे खादी को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री का जमकर तारीफ किया, इसके पश्चात विधायक जी द्वारा अलग अलग स्टाल मे लगे खादी उत्पादो को जाकर देखा, इस अवसर पर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel