मिर्ज़ापुर सपा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन दे गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा Posted : 19 December 2024

मिर्ज़ापुर सपा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन दे गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

मिर्ज़ापुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा, सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा संविधान को नही मानती, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ ने आज गुरुवार को पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन करते हुए, राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला व नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर, उपजिलाधिकारी भरत लाल को ज्ञापन सौपा, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संविधान निर्माण डॉ आंबेडकर के प्रति जो कहा वह निंदनीय है, आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को नहीं मानती, संविधान की शपथ लेने वाले बाबा साहब के नाम लेने को गुनाह मानते हैं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से हटाने की मांग की , प्रदर्शन में सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, राजेश भारतीय, कौशिक कन्नौजिया, दामोदर मौर्या, भरतलाल बिन्द, सूरज यादव, राजकुमार यादव, रिजवान अली, गगन मौर्या, सलीम बादशाह, जमाल अहमद, रवि सोनकर, मनोज चैहान, अनुपम बिन्द, अंकुर यादव, श्यामअचल यादव, अखिलेश यादव, दिलीप यादव व अन्य लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel