मिर्ज़ापुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वोच्च न्यायालय एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन पर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना वाहन अधिकारण सत्य प्रकाश, अपर जनपद न्यायाधीश नोडल अधिकारी, बलजोर सिंह एवं सभी न्यायिक अधिकारीगण संयुक्त रूप से दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया , जनपद न्यायाधीश अनमोन पाल ने सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं बैंक अधिकारीगण के साथ आवश्यक बैठक किए और राष्ट्रीय लोक अदालतें को सफल बनाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा मुकदमों को निस्तारण करे एवं वादकारियों को अधिकाधिक सहुलियत प्रदान करने का निर्देश दिए, लोक अदालत में 76 मोटर दुघर्टना प्रतिकर मामलों का निस्तारण किए और 4 करोड़ 83 लाख, 24 हजार रूपये प्रतिकर के रूप में मृतको एवं घायलों के परिजनों को दिलाये, तो वही 585 बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन के मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराये और लगभग 9.83 करोड पर बकायेदारों से समझौता कराकर ऋणवसूली कराये, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने कुल 1260 मुकदमों का निस्तारण की और 03 लाख 60 हजार 400/- जूर्माना वसूल की, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी सिंह ने कुल 335 मुकदमों का निस्तारण की और 07 लाख 46 हजार 520 रूपये जुर्माना वसूल की, अपर सिविल जज (सी०डि०) श्रीमती ललिता यादव ने 229 मुकदमों का निस्तारण की और 45070 रूपया जुर्माना वसूल की, सिविल जज (सी०डि०) / एफ.टी.सी० श्रीमती अंजूम सैफी ने 225 मुकदमों का निस्तारण की और 2350 रूपया जुर्माना वसूल की। सिविल जज (जू०डि०) सुश्री अनिमा मिश्रा ने 04 दीवानी वादों को निस्तारित की। सुश्री प्रियंबदा लाल ने 250 मुकदमों का निस्तारण की और 2500/- जुर्माना वसूल की। सुश्री प्रीती ग्राम न्यायालय मड़िहान ने 80 मुकदमों का निस्तारण की और 800 रूपया जुर्माना वसूल की इसी तरह से अलग अलग न्यायालय में मुकदमों का निस्तारण किया गया ,